बटर पनीर मसाला Butter Paneer masala बटर पनीर बनाने की विधि
समाग्री
प्याज - 250grm
टमाटर - 250grm
पनीर - 250grm
मक्खन - 150grm
काजू - 25grm
दूध - आधा कप
हरा धनिया - थोस्वादानुसारड़ा सा
हरी मिर्च - आवश्कतानुसार
क्रीम - 50grm
घी या तेल - आवश्कतानुसार
नमक - स्वादानुसार
अदरक - एक इंच
गरम मसाला - स्वादानुसार
कसूरी मेथी - स्वादानुसार
विधि -
सबसे पहले कुकर कड़ाहीे मे पनीर तल कर निकाल लें ! उसके बाद तेल या घी गरम करलें ! अब उसमे प्याज तल कर निकाल लें ! और काजू को भी थोड़ा दूध डाल कर पीस लें ! और फिर टमाटर , तला हुआ प्याज एक साथ पीस लें ! अब तेल गरम करें ! और उसमे जीरा डाल दें फिर पिसा हुआ मसाला डीलें जितने भी हो और अब उसमे अदरक , हरी मिर्च , व लहसुन का पेस्ट डालें ! फिर पिसे हुए प्याज व टमाटर डीलें अब इन सब को अच्छे से मिला लें ! अब नमक डालें ! मिर्च , कसूरी मेथी डालें ! ऊपर से मक्खन व क्रीम डालें ! अब गरमा गरम बटर पनीर तैयार है ! तो मेरे प्यारे दोस्तो कैसा खाने मे स्वाद है जरूर बताए !
धन्यवाद
Comments
Post a Comment