मलाई कोफ्ता Malai Kofta
समाग्री
मलाई - 250grm
दूध - 250grm
टमाटर - 20grm
मैदा - 150grm
पनीर - 50grm
मक्खन - आवश्यकतानुसार
प्याज - आवश्यकतानुसार
अदरक - आवश्यकतानुसार
नमक - आवश्यकतानुसार
नमक - आवश्यकतानुसार
काली मिर्च - आवश्यकतानुसार
हरा धनिया - आवश्यकतानुसार
घी - तलने के लिए
सबसे पहले पनीर हांथ से मथें ! फिर मलाई को अच्छेे से उसमे मिला दें ! इस मिश्रण को चपटा आकार . देते हुए छोटे - छोटे टुकड़ों मे बांटे ! हर एक मे थोड़ा सा मक्खन और मलाई को उसमें रखें फिर इन्हें दूध मैदा मिले पेस्ट मे डालकर. बाहर निकाल लें ! फिर हल्के हाथों से पनीर मलाई मिलाकर इन टुकड़ों को घी में तलते जाएं ! तले हुए .टुकड़ों को एक प्लेट में डालकर रखें ! फिर एक खुली कड़ाही मे ं घी डालकर उसमें नमक , मिर्च , प्याज, अदरक, टमाटर, के टुकड़े और जो कोफ्ते हैं ! उसमे डालकर जरूरत के अनुसार पानी डालकर पकाएं ! जब तरी गाढ़ी हो जाए तो नीचे उतार लें हरा धनिया से अच्छे से सजा दें ! अब आपका मलाई कोफ्ता तैयार है ! तो परोसिये अपने लिए भी और हमारे लिए भी !
धन्यवाद
कैसा लगा टेस्ट जरूर बताए और अपनी राय पोस्ट के लिए जरूर दें !
धन्यवाद
Comments
Post a Comment