मिक्स वैजीटेबल बनाने की विधि mix sabji banane ki vidhi
समाग्री
फ्रांसबीन - 100grm
गाजर - 100grm
मटर - 100grm
आलू - 100grm
फूलगोभी - 100grm
शिमला मिर्च - 100grm
पनीर - 100grm
काजू - 100grm
किशमिश - 100grm
हरी मिर्च - 50grm
टमाटर - 2,3
दही - 1 टेबुल स्पून
घी - 2 टेबुल स्पून
नमक - स्वादानुसार
गरम मसाला - स्वादानुसार
चीनी - स्वादानुसार
चांदी के वर्क - सजावट के लिए
अनन्नास के टुकड़े - सजावट के लिए
विधि
सबसे पहले सभी सब्जी को काट लें! और बीन्स, मटर, गाजर, गोभी को उबालें ! आलू और पनीर को तल लें ! शिमला मिर्च की फांकें करें !और टमाटर को पानी के साथ पेस्ट बना लें ! दही को मथ लें ! कड़ाही मे घी गर्म करें ! फिर जीरे का तड़का मार कर उसमें सारे मसाले डालकर भूनें ! उसके बाद सभी सब्जियां, काजू, किशमिश, आलू, और पनीर के टुकड़े, नमक , चीनी , गरम मसाला डालें ! थोड़ी देर पकाएं ! अब तैयार है इसके बाद अनन्नास के टुकड़े और चांदी के वर्क से सजावट करलें
आप लोग अपने सुझाव जरूर दें ! और कैसा स्वाद लगा जरूर बताएं !
धन्यवाद
Comments
Post a Comment