रसगुल्ला बनाने की विधि Rasgulla banane ki vidhi
समाग्री
दूध - 1 Liter
सफेद सिरका - 1 बड़ा चम्मच
चीनी - सवा किलो ग्राम
मैदी - 2 छोटे चम्मच
गुलाब जल - 11, 12 बूंद
विधि
सबसे पहले दूध को उबाल लें ! आंच से हटाकर सफेद सिरका डालकर उसे फाड़ें और तुरंत एक कपड़े में रखें और उसमे ठण्डा पानी निकाल दें ! फिर इसे अच्छी तरह अतिरिक्त पानी निकाल दें ! फिर इसे अच्छी तरह मसल लें ! मैदा मिलाकर छोटी - छोटी गोलियां बना लें ! और अलग रख दें ! तीन चौथाई लीटर पानी मे चीनी मिलाएं ! उबालकर पतली चाशनी बना लें ! छैने की गोलियां धीरे - धीरे उसमे डालकर 10 mi. तक उबालें ! दो बड़े चम्मच पानी डालें ! रसगुल्लो के तैरने तक पकाएं ! जब पक जाए तो हटाकर ठण्डा करलें ! गुलाब जल मिलाकर ठण्डा करें ! फिर परोसें ! अब आपके रसगुल्ले तैयार हैं ! कैसा है हमे भी बताएं !
धन्यवाद .
अब खाइए और हमे इसका स्वाद बताइए अपने सुझाव हमे जरूर दें !
धन्यवाद .
Comments
Post a Comment