गोभी के पकोड़े बनाने की विधि
जबरदस्त टेस्टी गोभी के पकोड़े इतने स्वादिस्ट की आप लोग उंगियां चाटते रह जाओगे !
समाग्री
फूलगोभी - एक
प्याज - 250grm
जीरा - 1 चम्मच
बेसन - आधा किलो
हरा धनिया - थोड़ा सा
हरी मिर्च - दो
अमचूर - 3 चम्मच
तेल - तलने के लिए
लाल मिर्च - आवश्यकतानुसार
नमक - आवश्यकतानुसार
विधि
सबसे पहले फूल गोभी से फूल अलग करलें ! उसके बाद फूल के छोटे - छोटे टुकड़े करलें ! फिर प्याज को छीलकर उसके गोल - गोल बड़े टुकड़े ं करलें ! फिर तेल को एक कड़ाही मे डालकर गर्म करलें ! फिर बेसन को सभी मसाले मिला कर फेंट ले ं ! अच्छे से जब बेसन प्याज और गोभी और सब मसालों के साथ मिल जाए तो फिर अच्छे से गरम तेल मे तल लें ! अब तलने के बाद आपका गोभी और प्याज का पकोड़ा तैयार है ! अब आप इसे टमाटर सॉस या चटनी जिससे अच्छा लगे उसके साथ खाएं मुझे तो कडंक चाय के साथ पसंद है !
धन्यवाद
कैसा लगा जरूर बताएं !
Comments
Post a Comment