नारियल मैंगो आइस्क्रीम Coconut Mango Ice cream
समाग्री आम - 1 बड़ा चीनी - स्वादानुसार स्किम्ड दूध - आधा कप दूध - दो कप नारियल - एक कटोरी सबसे पहले आम को काटकर मिक्सी मे चला लें ! फिर इसमे स्किम्ड दूध, स्वादानुसार चीनी, और दो कप दूध डालकर मिला लें ! फिर इसमे गरी का बुरादा या कद्दूकस किया हुआ गरी डालें ! उसके बाद मिश्रण को अच्छे से मिक्सर मे मिला लें ! अब .इसको किसी कन्टेनर मे डालकर ऊपर से गरी से सजा दें फिर फ्रीजर मे रख दें ! जमने के लिए ! ...