भटूरा बनाने की विधि best bhatura recipe
समाग्री मैदा - 1kg. नमक - स्वादानुसार खमीरा - 4 चम्मच दही - 250grm गर्म पानी - 5 बड़े चम्मच तेल - तलने के लिए विधि मैदा, नमक और खमीरा को अच्छी तरह मिला लें ! दही और गर्म पानी डालकर इस मिश्रण को गूंथ लें ! और पांच , सात घण्टे के लिए गर्म स्थान पर रख दें ! और अब इसकी बारह, तेरह लोइयां बना लें ! फिर बिलकुल पतला बेल लें बड़ा सा ! फिर तेल गर्म करके भटूरों को सुनहरा तल लें ! अब आपका भटूरा तैय...